अतुल्य भारत 24×7/पांवटा साहिब
गुरु गोविंद सिंह कॉलेज पांवटा साहिब के भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के सदस्यों ने कॉलेज प्राचार्य के माध्यम से हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपा और प्रथम वर्ष के छात्रों के परीक्षा परिणाम में हुई धांधली का जल्द से जल्द निवारण करने की मांग की।
छात्रों की मांग है की प्रथम वर्ष के सभी छात्रों के परीक्षा पत्र की पुनः सही तरीके से जांच की जाए और छात्रों को पास किया जाए। छात्रों का कहना है कि अगर उनकी मांग को पूरा नहीं किया जाता है तो एनएसयूआई उग्र आंदोलन करेगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी के द्वारा प्रथम वर्ष के छात्रों की परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए जिसमें पूरे हिमाचल के 20 प्रतिशत से भी कम छात्र पास हुए हैं। यह परीक्षा मई में ली गई थी जिसे हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी द्वारा एक प्राइवेट कंपनी को चेक करने के लिए ठेके पर दिया गया था।
साथ ही यह परीक्षा पत्र PDF के द्वारा ऑनलाइन चेक किए गए जिसके बारे में पहले भी छात्र संगठन द्वारा विरोध जताया गया था। हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला ने बीएससी फर्स्ट ईयर का रिजल्ट दो बार निकाला। रिजल्ट में पास विद्यार्थियों को दूसरे में फेल किया गया है। जिससे पूरे प्रदेश भर के छात्रों में भारी रोष है।