अतुल्य भारत/सुंदरनगर
सुंदरनगर में बीते सोमवार घर से पैसे निकलने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा गई कंदार गाँव की तीन बेटियों की माँ भावना देवी के रहस्यमई परिस्थितियों में लापता होने के छह दिन बाद भी उसका कोई सुराग हाथ नही लग पाया है।
सुंदरनगर पुलिस द्वारा उचित कार्यवाही ना होने के चलते शनिवार को महिला के पिता मनी राम ने पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री को ज्ञापन सौंप कर मामले में उचित कार्यवाही करने की माँग की है।
लापता महिला के पिता ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उनकी बेटी भावना देवी की शादी लगभग 7-8 वर्ष पहले अमर सिंह के साथ हुई थी। उसकी 3 बेटियाँ भी हैं। उसका पति अमर सिंह व परिवार के अन्य सदस्य उसे लगातार प्रताड़ित करते रहते थे और मारपीट भी करते थे।
उन्हें शक है कि उनकी बेटी के साथ मारपीट की गई है और उसके बाद से वह घर से कहीं चली गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस की ओर से भावना देवी को ढूँढने के लिए कोई प्रयास नही किया गया है।
लापता महिला के पिता ने मीडिया के माध्यम से आम जनता से गुज़ारिश की है कि अगर कोई भी शक्स उनकी बेटी को कही देखता है तो उनके नम्बर 9418556023,8988632646,6230922006 पर संपर्क कर सकता है।
लापता महिला के पति अमर सिंह से जब इस बारे में पूछा गया तो उसने बताया की वह सोमवार को घर से पैसे निकलने की स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की कॉलोनी शाखा गई थी लेकिन वापिस घर नही लौटी।
एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया की पुलिस मामले की जाँच कर रही है। लापता महिला को ढूँढने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।