अतुल्य भारत 24×7/ब्यूरो
विधानसभा चुनाव आते ही नेताओं का पार्टी बदलने का सिलसिला शुरू हो जाता है। चुनाव से ठीक पहले भाजपा के बागी नेताओं की घर वापसी शुरू हो गई है। हमीरपुर से विधायक उर्मिल ठाकुर, जुब्बल कोटखाई से चेतन ब्रगटा,धर्मशाला से राकेश चौधरी, जिला परिषद शाहपुर जोगिन्दर पंकू फिर से भाजपा में शामिल हो गए हैं। वहीं,भाजपा के कई बड़े चेहरों ने नेताओं के पार्टी में फिर से वापिस आने पर स्वागत किया।
इस मौके पर सुरेश कश्यप ने कहा कि नेताओं की घर वापसी से भाजपा को मजबूती मिलेगी और हम आक्रमक तरीके से चुनाव की तरफ बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि ‘सुबह का भूला अगर शाम को घर बापिस आ जाये तो उसे भूला नहीं कहते’ वह नेताओं की घर वापसी से बेहद खुश हैं। इन सभी नेताओं ने भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, महामन्त्री त्रिलोक जम्वाल, राकेश जम्वाल और त्रिलोक कपूर की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ली।
वहीं पिछले महीने 2 निर्दलीय विधायकों ने भी भाजपा का दामन थामा था जिसमें देहरा से विधायक होशियार सिंह और जोगिन्दरनगर से विधायक प्रकाश राणा शामिल थे। खास बात यह थी की दोनों ही विधायक जयराम ठाकुर की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए थे।