Sunday, October 1, 2023
spot_img
HomeHimachalचाइल्डलाइन चंबा ने ओपन हाउस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को "बाल-सरंक्षण"...

चाइल्डलाइन चंबा ने ओपन हाउस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को “बाल-सरंक्षण” के विभिन्न मुद्दों के संबंध में किया जागरूक

अतुल्य भारत 24×7/चंबा

एजुकेशन सोसाइटी चाइल्डलाइन (1098) चंबा द्वारा माध्यमिक विद्यालय दीवानखाना में ओपन हाउस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का आयोजन चाइल्डलाइन काउंसलर नीता देवी व टीम सदस्य पंकज कुमार द्वारा किया गया।

टीम द्वारा द्वारा उपस्थित अध्यापकों, अभिभावकों व बच्चों के साथ बाल-संरक्षण के संबंध में विस्तारपूर्वक संवाद एवं चर्चा की तथा उन्हें चाइल्डलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 द्वारा शोषण के शिकार 0 से 18 वर्ष के बच्चों व कुछ विशेष परिस्थितियों में 25 वर्ष आयु वर्ग तक के युवक-युवतियों हेतु प्रदान की जा रही विभिन्न सेवाओं की विस्तृत जानकारी भी प्रदान की गई।

समन्वयक द्वारा चाइल्डलाइन की मुफ्त फोन सेवा 1098 के माध्यम से अनाथ अर्ध-अनाथ, स्कूल छोड़ चुके, घर से भागे हुए, मानसिक और शारीरिक शारीरिक रूप से अक्षम, शोषित, अति निर्धन, बाल-विवाह की बुराई, बाल-मजदूरी के दुष्परिणाम, छेड़छाड़ से पीड़ित व अन्य किसी भी कारण से शोषित बच्चों हेतु चाइल्डलाइन के माध्यम से दी जाने वाली सेवाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

उन्हें बताया गया कि यदि किसी के द्वारा नाबालिग बच्चों को बहलाया-फुसलाया जाता है तो इसे किसी भी रूप में नजर अंदाज ना किया जाए। उन्हें नशे से दूर रहने हेतु भी प्रेरित किया गया! बच्चों को सोशल मीडिया के लाभ एवं दुष्प्रभावों के बारे में भी अवगत करवाया गया! उपस्थित बच्चों को सुरक्षित स्पर्श एवं असुरक्षित स्पर्श के संबंध में भी अवगत करवाया गया।

साथ ही इस संबंध में अध्यापकों से भी आग्रह किया गया कि वे भी समय-समय पर बच्चों व उनके अभिभावकों को इस संबंध में जागरूक करते रहें। अध्यापकों से यह आवाहन किया गया कि वे बच्चों से जुड़ी किसी भी समस्या की सूचना चाइल्डलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर देना सुनिश्चित करें।

अध्यापकों व अभिभावकों ने चाइल्डलाइन द्वारा बाल संरक्षण हेतु किए जा रहे विभिन्न कार्यों की प्रशंसा की व आश्वासन दिया कि सभी बाल-संरक्षण की इस मुहिम में चाइल्डलाइन के साथ मिलकर एक एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। कार्यक्रम में एसएमसी प्रधान पवन कुमार, स्कूल इंचार्ज चंदन कश्मीरी, शास्त्री हंसराज, टीजीटी आर्ट्स अजय बड़ोदरा, सोनी देवी, छुमो देवी, अंजू देवी सहित कुल 29 बच्चों व अन्य 25 व्यस्कों ने कार्यक्रम में भाग लिया।

इस दौरान विद्यार्थी सिया, किरण, स्नेहा, मानवी, किरण व मोहित द्वारा बाल यौन-शोषण की बुराई को दर्शाती एक लघु नाटिका भी प्रस्तुत की गई तो वहीं किरण, मानवी व सिया द्वारा बाल-संरक्षण विषय पर आयोजित की गई भाषण प्रतियोगिता में भी भाग लिया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments