अतुल्य भारत 24×7/ मंडी
हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के एक बस परिचालक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार ड्राइवर को चलती बस में दिल का दौरा पड़ा, उस समय बस में कुल 36 लोग सवार थे। सभी यात्री परिचालक की सूझ बूझ के कारण सुरक्षित बच गए हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बस धर्मपुर से रोहडू रूट पर जा रही थी, इस बीच जब बस खड़ा पत्थर के पास पहुँची तो अचानक से परिचालक के सीने में दर्द उठने लगा। ऐसे में उसने बिना कोई देरी किए बस को सड़क किनारे लगा दिया और बेहोश हो गया। सवारियों द्वारा नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र से 108 एम्बुलेंस को बुलाया गया, लेकिन तब तक काफ़ी देर हो चुकी थी।
जान गवाने वाले परिचालक का नाम संतोष कुमार था, जो कि बलद्वाड़ा के खुडला गाँव का निवासी था। संतोष की मौत पर धर्मपुर डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधन नरेंद्र शर्मा ने दुःख जताते हुए कहा कि निगम प्रबंधन संतोष कुमार के परिवार की हर सहायता और शव को सम्मानपूर्वक घर पहुँचाया जाएगा।