अतुल्य भारत 24×7/चम्बा
ज़िला चम्बा के बालू पुल के पास एक आईटीआई की छात्रा निजी बस की चपेट में आ गई। हादसे में छात्रा को गंभीर चोंटें आई है,जिसके चलते उसे मेडिकल अस्पताल चम्बा में भर्ती करवाया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार साक्षी कुमारी उम्र 17 वर्ष पुत्री मनोज कुमार निवासी पल्यूर शनिवार को एक निजी बस में सरू स्थित आईटीआई जा रही थी। सुबह क़रीब 9 बजे नए पुल पर बस से उतरने के बाद छात्रा जैसे ही आगे बढ़ी तो बस चालक ने बस चला दी। इस दौरान छात्रा के दोनों पैर बस के अगले टायर के नीचे आ गए।
छात्रा के चिल्लाने पर आसपास के लोग मौक़े पर इकट्ठा हो गए और उसे तुरंत उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल चम्बा पहुँचाया। हादसे में छात्रा के दोनो पैर फ़्रैक्चर हो गए है और कूल्हे भी डैमेज हैं।
पुलिस ने छात्रा के बयान पर बस चालक के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज के लिया है। एसपी चम्बा अभिषेक यादव में मामले की पुष्टि की है।उन्होंने कहा कि मामले की जाँच की जा थी है।