अतुल्य भारत 24×7/चंबा
चम्बा सुनारा कुंडी परिवहन विभाग द्वारा चलाई गई बस सेवा पिछले काफी दिनों से बंद है। इस बस सेवा से तीन ग्राम पंचायतों के लोगों को इसका लाभ मिलता है लोथल, सुनारा, और ब्रेहि पिछले काफी दिनों में कई बार परिवहन विभाग को इस बस सेवा को चलाने के लिए अवगत करवाया गया है लेकिन आश्वासन के इलावा कुछ हासिल नही हुआ।
पूर्व वार्ड सदस्य चूड़ी धरवाला वार्ड व समाजसेवी संजय राजपूत ने कहा कि मेरा सरकार और परिवहन विभाग से विनम्र निवेदन है कि जल्द से जल्द इस बस सेवा को बहाल किया जाए ताकि लोगों को इसकी सुविधा मिल सके।