अतुल्य भारत 24×7/चंबा
हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में भेड़-बकरियां चराने गए व्यक्ति का सड़क के किनारे शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान ओमप्रकाश उम्र 36 वर्ष पुत्र जोगिंदर कुमार निवासी गांव दालुई डाकघर पुखरी रूप में हुई है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश रविवार को जंगल में भेड़ बकरियां चराने गया थ। शाम को उसने अपने भाई को फोन किया और कहा कि भेड़ बकरियां ले जाए वह थोड़ा देरी से घर आ जाएगा।
इसके बाद उसका भाई भेड़ बकरियां लेकर घर चला गया मगर रात होने तक ओमप्रकाश घर नहीं लौटा तो उसने फोन नंबर पर संपर्क किया लेकिन उसने फोन नहीं उठाया।
सोमवार की सुबह चंबा पुखरी मार्ग पर वह बेसुध हालत में पड़ा मिला। इसको लेकर पुलिस को सूचना मिली। पुलिस ने परिजनों को भी मौके पर बुलाया जिसके बाद व्यक्ति को बेसुध हालत में मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आशंका जताई जा रही थी की ढाक से गिरने से उसकी मौत हुई है हालांकि परिवार ने किसी प्रकार का शक जाहिर नहीं किया है। वहीं, थाना प्रभारी संजीव चौधरी ने बताया की पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।