अतुल्य भारत/ चंबा
चंबा से टांडा के लिए रेफर गर्भवति महिला ने 108 एंबुलेंस में दो जुड़वा बच्चियों को जन्म दिया है। महिला का 108 एंबुलेंस के ईएमटी नरेंद्र और पायलट दीप राज ने सकुशल प्रसव करवाया। जिसके बाद नवजात बच्चियों को लेकर एंबुलेंस चंबा मेडिकल कॉलेज वापिस लौट आई और प्रसूता को दाखिल किया गया।
जानकारी अनुसार पूजा देवी पत्नी किशोरी लाल गांव तागी डाकघर सुनारा तहसील चंबा को मंगलवार सुबह 5ः00 बजे प्रसव पीड़ा हुई। महिला की बिगड़ती हालत को देख परिजन उसे मेडिकल कॉलेज चंबा प्रसव के लिए ले आए। जहां पर स्वास्थ्य जांच के बाद महिला को चंबा से टांडा के लिए रेफर किया गया।
108 एंबुलेंस के जरिए महिला को टांडा के लिए लेकर ईएमटी नरेंद्र कुमार और पायलट दीप राज निकले। गोली के पास पहुंचने पर असहनीय दर्द से करार रही महिला की हालत देख ईएमटी नरेंद्र कुमार ने मौके पर ही प्रसव करवाने का निर्णय लिया। उन्होंने चिकित्सीय परामर्श से महिला का सकुशल प्रसव करवाया।