अतुल्य भारत 24×7/चंबा
चंबा-साहो मार्ग पर पुलिस ने साल खड्ड से रविवार सवेरे एक शव बरामद किया है। मृतक की पहचान हेमराज पुत्र हरदयाल निवासी गांव कोह डाकघर बरौर के तौर पर की गई है। पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सवेरे पुलिस को चमीनू के पास साल खड्ड में एक व्यक्ति का शव दिखने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर साल खड्ड से शव को बाहर निकाला। मौके पर मौजूद लोगों ने मृतक की पहचान हेमराज के रूप में थी। इसी बीच मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए।
पुलिस को दिए बयान में परिजनों ने कहा कि हेमराज करीब 2 दिन पहले घर से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने हेमराज की मौत को लेकर फिलहाल किसी तरह का संदेह नहीं जताया है। पुलिस ने परिजनों के बयान व आरंभिक जांच के आधार पर इस संदर्भ में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्यवाही अमल में लाई है।