अतुल्य भारत 24×7/ सलूणी
ज़िला चंबा के सलूणी में तहसीलदार पवन ठाकुर ने लोगों की समस्याओं को सुलझाने की पहल की है केवल तहसील सलूणी की आम जनता के तहसीलदार कार्यालय ने एक पहल शुरू की है। तहसीलदार पवन ठाकुर ने अपना फ़ोन नम्बर 8219611917 जारी करते हुए कहा की सलूणी की आम जनता राजस्व कार्यों के बारे में जानकारी के लिए उनसे सीधा सम्पर्क कर सकती है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हर रविवार को सुबह 11 से 2 बजे के बीच ‘तहसीलदार से पूछें’ (Ask tha tehsildar) कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में कोई औपचारिकता नहीं होगी, बल्कि आप इस समय अंतराल में तहसीलदार सलूणी से सीधे फ़ोन पर कॉल करके या फ़ेसबुक मैसेज के माध्यम से जानकारी ले सकते हैं।