अतुल्य भारत 24×7/चंबा
चंबा रुमाल में बेहतरीन कशीदाकारी के लिए चंबा की अंजली वकील को नेशनल अवार्ड मिला है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने यह सम्मान दिया है। इससे पहले अंजली वकील की सास ललिता वकील को चंबा रुमाल के लिए पद्मश्री मिल चुका है।
अंजली वकील ने बताया कि 2006 में शादी के बाद उन्होंने चंबा रुमाल की कढ़ाई का काम सीखा। उनका विवाह कलाकारों के प्रसिद्ध परिवार में हुआ था। उनकी सास ललिता वकील को 1993 में चंबा रुमाल के लिए नेशनल अवार्ड मिल चुका है।
शादी के बाद सास की कला से काफी प्रभावित हुई और चंबा रुमाल की कढ़ाई करनी शुरू कर दी। इसी दौरान कई अन्य डिजाइन पर काम किया और चंबा रुमाल के दायरे में पैनल, दुपट्टा,शॉल और साड़ी को जोड़ा।