अतुल्य भारत 24×7/चंबा
बिजली बोर्ड उपमंडल चंबा नंबर 2 ने 605 डिफॉल्टर उपभोक्ताओं के कनेक्शन कटने की तैयारी कर की है। बोर्ड की ओर से टीमें फील्ड में भी उतार दी गई हैं। कनेक्शन कटने के बाद डिफॉल्टर उपभोक्ताओं को दोबारा से कनेक्शन हेतु लंबित बिल राशि के अलावा 250 का अतिरिक्त शुक्ल भी देना होगा।
बिजली बोर्ड की इस कार्यवाई की भनक लगते ही डिफॉल्टर उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया है। बिजली बोर्ड के सहायक अभियंता अजय कुमार ने बताया की पूर्व में 700 से अधिक उपभोक्ताओं को अंतिम चेतावनी रूपी नोटिस जारी किया गया था।
कई उपभोक्ताओं ने बिलों का भुक्तान कर दिया है लेकिन 605 डिफॉल्टर उपभोक्ताओं से बिल राशि के रूप में 13 लाख 34 हजार 446 रुपए वसूलने है। बार बार नोटिस जारी करने के बावजूद भी डिफॉल्टर उपभोक्ताओं ने लंबित बिल राशि जमा करवाने में कोई दिलचस्वी नही दिखाई।
जिसके चलते अब बिजली बोर्ड ने इन डिफॉल्टर उपभोक्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्णय लिया है।