Monday, September 25, 2023
spot_img
HomeHimachalचंबा:-भटियात विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोतला व मिडल स्कूल में...

चंबा:-भटियात विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोतला व मिडल स्कूल में भरा मलबा और कीचड़

अतुल्य भारत/चंबा

जिला में भारी बारिश ने तांडव मचा दिया है। भटियात विधानसभा क्षेत्र के अधीन आते प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोतला और मिडल स्कूल मोतला में भारी बारिश से मलबा और कीचड़ भर गया। जबकि,15 मकान और गोशाओ को नुकसान हुआ  है। शनिवार सुबह 11ः30 बजे से हो रही भारी बारिश के बाद दोपहर बाद अचानक नाले का जलस्तर बढ़ने से बह कर आए मलबा और कीचड़ पीएचसी और मिडल स्कूल में जा पहुंचा। जिससे पीएचसी और स्कूल के भीतर रखा सामान खराब हुुआ है।

भारी बारिश के बाद पीएचसी में गंदला पानी भरने पर तैनात नर्स, तीन आशा वर्करों और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मी ने साथ लगते भवन में पहुंच अपनी जान बचाई। साथ ही इस बारे पंचायत प्रतिनिधि और भटियात प्रशासन को अवगत करवाया। सूचना मिलने के बाद पंचायत प्रधान मोतला रक्षा देवी और क्षेत्रीय पटवारी को मौके पर पहुंच कर अपनी रिपोर्ट तैयार करने में जुट गए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments