अतुल्य भारत 24×7/रवि कुमार
हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के तीसा में एक दुकानदार के आग में झुलसने का मामला सामने आया है। ठंड से राहत पाने के लिए हीटर सेक रहा व्यक्ति आग की चपेट में आकर झुलस गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय प्रेमपाल पुत्र नारद निवासी गांव बुईण, डाकघर भंजराडू, तहसील चुराह, तीसा कॉलोनी मोड़ में चिकन शॉप चलाता है। दुकान में हीटर सेकते समय अचानक उनके कपड़ों में आग लग गई।
आग से खुद को बचाने के लिए प्रेमलाल चिल्लाया, जिसे सुनकर आस पास के दुकानदार व अन्य लोग उसकी दुकान में आए और उन्होंने जैसे-तैसे आग को बुझाया। इस घटना में प्रेमलाल करीब 20% झुलस गया।
स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत सिविल अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया जहां से डॉक्टरों ने उसे सिविल अस्पताल चंबा रैफर कर दिया है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और रपट दर्ज की। पुलिस थाना प्रभारी तीसा ने घटना की पुष्टि की है।