अतुल्य भारत 24×7/ चंबा
चंबा-तीसा मार्ग पर सिद्धपुर चौक के पास वन विभाग की टीम ने नाका लगाकर पिकअप वाहन से ढ़ाई क्विंटल भोज पतर (जड़ी-बूटी) बरामद किया है। जिसकी बाजार में कीमत 80 लाख आंकी गई है। मौके पर भोज पत्र संबंधी कोई भी दस्तावेज न दिखा पाने पर वन विभाग की टीम ने गाड़ी समेत सामान को जब्त कर लिया।
जिसे बाद में 80 हजार का मुआवजा वसूलने पर विभाग ने छोड़ा। वन विभाग की टीम आरओ जगदीश चंद, बीओ संजीव कुमार, वन रक्षक राजीव, मनजीत और दो चौकीदारों की टीम में शामिल रहे।
वनमंडलाधिकारी चंबा अमित शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। बताया कि पकड़ी गई ढ़ाई क्विंटल भोज पतर की 80 लाख अमूमन कीमत है। कहा कि अवैध तस्करी करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए विभाग तत्पर है।