अतुल्य भारत/चंबा
ज़िला चंबा के डुल्ला गांव में 49 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई है। जिला में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 174 हो गया है, जो बेहद चिंता का विषय है। व्यक्ति तेज बुखार और सांस की तकलीफ के साथ अन्य बीमारी से पीड़ित था।
तेज बुखार के चलते व्यक्ति को वीरवार सुबह डीसीएच में भर्ती करवाया गया था, जहाँ शुक्रवार सुबह अस्पताल में कोरोना पीड़ित व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। गंभीर लक्षणों वाले पांच मरीजों को डीसीएच चंबा में भर्ती हैं।