अतुल्य भारत 24×7/चंबा
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में जंगल में मवेशियों के लिए चारा लेने गई महिला पर भालू ने हमला कर लहूलुहान कर दिया। महिला की पहचान शीना पत्नी लतीफ गांव मिंनडू ग्राम पंचायत जडेरा के रूप में हुई है।
महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और जैसे तैसे भालू को वहां से भगाया। ग्रामीणों ने घायल महिला को चारपाई पर उठाकर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया। वहीं वन विभाग की। ओर से उचित मुआवजा राशि दिए जाने की बात कही गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शीना रोजमर्रा की तरह शुक्रवार सुबह मवेशियों के लिए चारा लाने के लिए मंडोलू गई थी। सुबह करीब 11 बजे जब वह घास काट रही थी तो तब घात लगाकर बैठे भालू ने अचानक उस पर हमला कर उसे घायल कर दिया।
भालू के हमले से शीना की टांग और बाजू में चोटें आई हैं। शीना ने भालू के चंगुल से निकलने के भरसक प्रयास किए लेकिन भालू के आगे शीना बेबस रही। महिला के चीखने की अनाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल महिला को उठाकर चंबा पहुंचाया।
DFO चंबा अमित मेहरा ने कहा की पीड़ित महिला को विभाग हर संभव सहायता देने की कोशिश की जा रही है।