Monday, September 25, 2023
spot_img
HomeHimachalचंबा के विकास खंड मैहला में छह माह से हो रही है...

चंबा के विकास खंड मैहला में छह माह से हो रही है मटमैले पानी की सप्लाई, ग्रामीण परेशान

अतुल्य भारत 24×7/ चंबा
स्वच्छ जल मुहैया करवाने के जलशक्ति विभाग के दावे विकास खंड मैहला के अधीन आती ग्राम पंचायत रजेरा और बैली के लुहणू, थल्ला, टिकरा, बैली, रजेरा, देहरूई, अलीसा, गुवाड़, बनाट, थलोल, ककला गांवों में हवा हवाई होते प्रतीत हो रहे हैं। गांवों में छह माह से मटमैले पानी की सप्लाई हो रही है।
मटमैले पानी की सप्लाई के कारण कई ग्रामीण बीमार भी हो चुके हैं। बावजूद इसके जलशक्ति विभाग स्वच्छ पानी ग्रामीणों को मुहैया करवाने में विफल साबित हो रहा है। ग्रामीणों ने विभाग को चेताते हुए कहा कि सप्ताह में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति न होने पर वे परिवार सहित उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ जाएंगें। जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन और विभाग की होगी।
पंचायत प्रधान रजेरा बबीता देवी, ग्रामीण हेमसिंह, बशीर मोहम्मद, विनोद कुमार, बजर सिंह, विपिन कुमर, पवन कुमार, प्रभुदयाल, हिम्मत सिंह, कर्म चंद ने कहा कि मटमैले पानी की सप्लाई के कारण दो हजार की आबादी परेशानियों का सामना करने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने गढ़नाला सोर्स के बजाए दूसरे सोर्स से स्वच्छ पानी की सप्लाई प्रदान की जाए।
जलशक्ति विभाग के सहायक अभियंता जितेंद्र शर्मा ने बताया कि सड़क निर्माण के कारण यहां वहां फैंके गए मलबे के कारण मिट्टीयुक्त पानी आ रहा है। समस्या के समाधान के लिए उचित प्रयास किए जाएंगें।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments