अतुल्य भारत 24×7/चंबा
हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के भरमौर NH में लाहल के पास एक युवक की ढंग से गिरकर मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर स्थानीय अस्पताल में भेजा गया। मृतक की पहचान रोहित कुमार पुत्र श्रवण निवासी लाहल के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लाहल गांव का रोहित कुमार बीती रात परिजनों को जानकारी दिए बगैर मोबाइल पर बात करते हुए बाहर निकल गया। देर रात तक रोहित के वापस न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की इस दौरान लाहल के समीप प्रथम कैलाश दर्शन के पास रोहित की एक चप्पल और थोड़ी दूर पर मोबाइल गिरा मिला।
इसके आधार पर परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर रोहित की तलाश शुरू की। इस दौरान बुढ़ढ़ल नाले से थोड़ी ऊपर ढूंढते हुए रोहित मृत अवस्था में मिला। परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर रोहित के शव को ढंग से निकालकर अस्पताल पहुंचाने के साथ ही पुलिस को भी सूचित किया।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर घटनास्थल पहुंची और घटना का जायजा लिया। वहीं, ASP अभिषेक यादव ने बताया की पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।