अतुल्य भारत 24×7/ चुवाड़ी(चंबा)
भटियात क्षेत्र की रायपुर पंचायत के तहत एक महिला की ढांक से गिरने के कारण मौत का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार महिला वीरवार सुबह ढांक से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद परिजनों ने महिला को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल चुवाड़ी पहुंचाया।
प्राथमिक उपचार के बाद महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे टांडा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया। वहीं, चुवाड़ी से आगे तीन किलोमीटर आगे पहुंचने पर महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान 68 वर्षीय भोटा देवी पप्त्नी फांदो राम निवासी खारे दा द्रब्बड के रूप में हुई है।
उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस थाना चुवाड़ी की टीम अस्पताल मेंं परिजनों के ब्यान लेने पहुंच गई है। पुलिस उप अधीक्षक विशाल वर्मा ने मामले की पुष्टि की है। बताया कि चुवाड़ी में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।