अतुल्य भारत 24×7/चंबा
जिला चंबा के पुलिस थाना सदर के तहत बालू में मिठाई की दुकान के मालिक ने एक युवक पर उसकी दुकान में घुस कर गाली गलौज करने तथा मारपीट करने का आरोप लगाया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
शिकायत के अनुसार आरोपी युवक बालू स्थित मिठाई की दुकान पर आया और काजू बर्फी का ऑर्डर दिया। दुकान में काम करने वाले लड़के ने उससे कहा की काजू बर्फी नहीं है जिसके बाद बिना वजह युवक भड़क गया तथा दुकान से चला गया।
थोड़ी देर बाद युवक फिर से दुकान पर आया और गाली गलौज करने लगा तथा दुकान के मालिक से मारपीट करने लगा जिस कारण दुकान का मालिक घायल हो गया। शिकायत के मुताबिक युवक ने काउंटर तथा उसमें रखे सामान को भी नुकसान पहुंचाया।
इस मारपीट को लेकर नवल कुमार की शिकायत के आधार पर आरोपित युवक मोनू के खिलाफ आईपीसी 452,427,323,504 के तहत मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल की जा रही है।