Thursday, September 21, 2023
spot_img
HomeHimachalचंबा के दो खिलाड़ी हिमाचल अंडर-19 क्रिकेट शिविर में चयनित

चंबा के दो खिलाड़ी हिमाचल अंडर-19 क्रिकेट शिविर में चयनित

अतुल्य भारत 24×7/चंबा

चंबा जिला के दो खिलाड़ियों देवेश गुलाटी सक्षम का चयन हिमाचल टीम के अंडर-19 शिविर के लिए हुआ है। शिविर शुरू हो चुका है तथा ये दोनों खिलाड़ी आगामी 29 अगस्त ऊना जिला में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर हिमाचल टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए मेहनत करते दिखाई देंगे। इन दोनों खिलाड़ियों ने बीते दिनों हुई अंडर-19 अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत शिविर में जगह पाने में सफलता हासिल की है।

अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में सक्षम ने शानदार प्रदर्शन की बदौलत एक शतक व दो बार अर्धशतक अपने नाम किया है। जबकि, लेग स्पिनर देवेश गुलाटी ने अपनी फिरकी में बल्लेबाजों को फंसाते हुए 10 विकेट झटकने के साथ-साथ दो बार अर्धशतक भी अपने नाम किया है। दोनों खिलाड़ियों का शिविर में चयन होने पर क्रिकेट संघ चंबा के जिला संयोजक मनुज शर्मा सहित तमाम पदाधिकारियों व सदस्यों सहित लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

संयोजक मनुज शर्मा सहित हरमीत भटियानी, कुलदीप ठाकुर, अमित कुमार, हमीद खान, विनोद मैहत्ता, सुनील, किशन, मिथुन ठाकुर, मंगलेश, संजय, इमरान, विकास, नितिज्ञ प्लाह, मगनदीप, अशोक के अलावा करण, संजय, सुरेश, नवीन, मनीष सहित अन्य खिलाड़ियों व प्रशंसकों ने दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। मनुज शर्मा ने कहा कि उक्त दोनों खिलाड़ियों ने बीते दिनों हुई अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

जिला चंबा के खिलाड़ियों में प्रतिभा कूट-कूट कर भरी हुई है। इन्हें प्रतिभा को निखारने के लिए एचपीसीए के साथ मिलकर जिला क्रिकेट संघ की ओर से लगातार कार्य किया जा रहा है। जिला में वर्तमान समय में एचपीसीए के चार क्रिकेट सब सेंटर चल रहे हैं, जहां पर खिलाड़ी अपने खेल को बेहतर बनाने में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि अंतर जिला टी-20 वरिष्ठ वर्ग प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों को तैयार किया जा रहा है, ताकि इसके और बेहतर परिणाम सामने आ सकें तथा अधिक से अधिक खिलाड़ियों का चयन हिमाचल टीम में हो सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments