अतुल्य भारत 24×7/चंबा
चंबा-किलाड़ वाया साच पास सतरुंडी के पास एक मारूति कार नाले में सड़क पर बह रहे बढ़े जलस्तर में फंस गई। चालक ने काफी देर तक वाहन को जलस्तर से निकालने की कोशिश की। लेकिन, सफलता न मिलने पर बाहर निकल कर कार को निकालने के लिए काफी प्रयास किए। जिसमें वो कामयाब नहीं हो पाया।
आखिकार मौके पर पहुची अन्य गाड़ी के चालकों और सवारियों की मदद से जैसे-तैसे कर अमूमन तीन घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद कार को नाले के बढ़े जलस्तर से निकालने में सफल रहे।

यात्रियों में प्रकाश चंद, दलीप कुमार, मनोहर लाल, रविंद्र कुमार, प्रमोद कुमार, संदीप कुमार ने बताया कि बीते एक सप्ताह भारी बारिश के कारण सतंरूडी में एक मारूति कार भारी बारिश के कारण बह कर आए मलबे और बढ़े जल स्तर के कारण बीच सडक पर फंस गई।
जिस कारण वाहन चालक को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जैसे-तैसे कर सवारियों ने मिल कर वाहन को बढ़े जलस्तर से बाहर निकाला।