अतुल्य भारत 24×7/चंबा
जिला चंबा के चुराह क्षेत्र के अंतर्गत आते गांव सरेला थल्ली में सास-ससुर और देवर की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने वाली महिला मामले में पुलिस ने सास-ससुर को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
गौरतलब है कि ढालो पत्नी देस राज उम्र 24 वर्ष निवासी गांव सरेला थल्ली, तहसील चुराह ने सास-ससुर की प्रताड़ना से तंग आकर शनिवार को जहरीला पदार्थ निगल लिया था जिसके बाद उसे सिविल अस्पताल तीसा लाया गया जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे मेडिकल कॉलेज चंबा रैफर कर दिया गया।
रविवार सुबह इलाज के दौरान महिला ने अस्पताल में दम तोड दिया। मायका पक्ष के बयान पर पुलिस ने आरोपी सास-ससुर और देवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने रविवार शाम को आरोपी सास-ससुर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि देवर को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि आरोपी सास-ससुर और देवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच कर रही है।