अतुल्य भारत 24×7/घुमारवीं
आवारा बैल के हमले से ग्राम पंचायत कोटलु ब्रह्माणा के दुन गांव की एक महिला की मौत हो गई। महिला की पहचान 80 वर्षीय विद्या देवी के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती शाम विद्या देवी जब अपने घर जा रही थी तो एक आवारा बैल ने उस पर हमला कर दिया।
इस हमले में विद्या देवी बुरी तरह घायल हो गई और उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर घुमारवीं अस्पताल में उसका पोस्टमार्टम करवाया।
SDM राजीव ठाकुर में बताया की प्रशासन की तरफ से मृतिका के परिजनों को 20 हजार की राशि अंतरिम राहत के रूप में प्रदान की गई है। बैल को पकड़कर गौसदान को भेज दिया गया है।
लोगों ने इलाके में एक और हिसंक बैल की जानकारी दी है, जिसे जल्द पकड़कर गौ सदन भेज दिया जाएगा।