Saturday, September 30, 2023
spot_img
HomeHimachalगिरीपार क्षेत्र को जोड़ने वाले एक मात्र गिरी बंगरण पुल की हालत...

गिरीपार क्षेत्र को जोड़ने वाले एक मात्र गिरी बंगरण पुल की हालत दयनीय: रोशन लाल शास्त्री

अतुल्य भारत 24×7/पांवटा साहिब

गिरीपार क्षेत्र को जोड़ने वाले एक मात्र गिरी बंगरण पुल की हालत दयनीय है। हालत इतनी बदतर हो चुकी है की साइड रेलिंग भी टूटकर अलग हो गयी है, जो लगातार खतरे को बुलावा दे रहा है। सैकड़ो गाड़िया प्रतिदिन उस पुल से गुजरती है। रोशन लाल चौधरी ने कहा की प्रशासन को अनेको बार इससे अवगत कराया लेकिन प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई कार्यवाही नही की गयी।

मात्र क्षतिग्रस्त हिस्से पर तार लगाकर खानापूर्ति कर दी गयी। रोशन लाल चौधरी का कहना है कि प्रशासन इस मामले में लापरवाही बरत कर जनता की जान के साथ खिलवाड़ कर रहा है। रात्रि मे चलने वाले ट्राले मुख्य रूप से इस पुल के लिए हानिकारक है। जब तक जनता ने चक्का जाम नही किया तब ट्राले चलने का समय भी निर्धारित नही किया गया था।

पुल की क्षमता कम है परन्तु रात्रि मे ट्राले ओवर लोडेड चलते है, जो की क्षमता से भी ज्यादा है। रोशन लाल शास्त्री ने मीडिया के माध्यम से प्रशासन से जल्द से जल्द पुल की रेलिंग मुर्रमत की अपील की है ताकि जान-माल को होने वाले नुकसान से बचा जा सके। इस मौके पर परमजीत सिंह, बलबीर सिंह, गोपाल सिंह, अनिल कुमार, कुलदीप सिंह, प्रवीण कुमार, राज आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments