Thursday, September 21, 2023
spot_img
HomeHimachalगिरिपार के 2 ऐसे युवा व्यक्तित्व जो अपने क्षेत्र और समाज के...

गिरिपार के 2 ऐसे युवा व्यक्तित्व जो अपने क्षेत्र और समाज के लिए राजनीति से ऊपर उठकर हमेशा तत्पर रहते हैं

लेखक-हेमराज राणा

जिस युवा व्यवस्था में हर युवा या तो हम अपने भविष्य को बनाने और संवारने में दिन रात मेहनत ,संघर्ष करते है ताकि हमारा आने वाला भविष्य बेहतर और उज्जवल बनें या फिर कुछ युवा भविष्य ना बनाकर नशे जैसी गंभीर समस्याओं के शिकार बन जाते हैं। जो जीवन भर गुमनामी के शिकार हो जाते हैं।

परन्तु यहां स्थिति इन दोनों से भिन्न है आज आप सभी के समक्ष जिला सिरमौर के दुर्गम क्षेत्र शिलाई के (गिरिपार) के दो युवा साथियों की अपने क्षेत्र और समाज के प्रति सेवा भाव, कार्यशैली और निस्वार्थ भाव को आप सभी के समक्ष लाना चाहूंगा।

 जिसमें की सबसे पहले श्री ओम् प्रकाश शर्मा गांव कांडों दूसरे श्री जय ठाकुर गांव (आवत) मिल्ला इन दोनों साथियों ने अपने अपने क्षेत्र में अब तक समाज और क्षेत्र के प्रति अपनी अहम सेवाएं प्रदान की है जिसमें की ओम् प्रकाश शर्मा जी हमेशा राजनीति ऊपर उठकर अपने क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं को उजागर करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।

जिसमें की चाहें किसी असहाय को आर्थिक सहायता की पेशकश या फिर माताओं बहनों को शिक्षा और स्वास्थ्य की दरकार। इन सभी मानव सेवा में हमेशा अग्रणी रहते हैं या फिर शिलाई की स्वास्थ्य सुविधाएं का अपार अभाव हो जहां (Civil Hospital) का दर्जा देने के उपरांत CHC की सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं है चाहे शिलाई की शिक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान हो।

जहां रिक्त पदों की एक बहुत बड़ी समस्या समय समय पर बनी रहती है इससे भी बढ़कर ओम् प्रकाश शर्मा ने गिरिपार की हाटि समिति शिलाई में अपनी अहम भूमिका निभाई है। जिसमें इन्होंने अपने स्वार्थ को पीछे छोड़कर क्षेत्र और समाज के लिए के लिए हर घर-घर हर गांव- गांव तक अपना किमती समय देकर समस्त युवा साथियों को जगाने का कार्य किया है।

जिसमें की राजनीति से ऊपर उठकर क्षेत्र समाज के लिए तत्परता दिखाते हुए आज भी हर असुविधा और बेहतरीन कार्य करने वाले को उजागर करने में तत्पर रहते हैं। वहीं अगर हम जय ठाकुर की बात करें तो इन्होंने क्षेत्र और समाज के लिए अनेकों ऐसे कार्य किए हैं जिस सेवा भाव ओर मानवता के लिए समस्त गिरिपार ओर शिलाई साक्षी है।

इन्होंने शिमला में रहकर सोशल मीडिया के माध्यम से ना जाने आज तक अनेकों ऐसे ऐसे व्यक्तित्व और समस्याओं को उजागर करने ओर समाज के समक्ष लाने की कोशिश की है जिसमें की हर क्षेत्र के व्यक्तित्व का साक्षात्कार और जनसमस्याओं को उजागर करने में अपनी अनूठी पहचान बनाई है और आजतक कई सैकड़ों साक्षात्कार सोशल मीडिया Facebook के माध्यम से करवा चुके हैं।

इससे भी बढ़कर इन्होंने ऐसे अनेकों जरुरतमंद लोगों की सेवा में अपनी अहम भूमिका निभाई है जो ज़िन्दगी और  मौत से लड़ रहे थे और आर्थिक समस्याओं के कारण स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही थी जिसमें की लाखों रुपए खर्च होने थे तो जय ठाकुर ने सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूक करने ओर आर्थिक सहायता देने का आह्वान ओर निवेदन किया जिसमें की वह सफ़ल भी हुए।

ऐसे अनेकों कार्य जय ठाकुर अब तक कर चुके हैं और हमेशा क्षेत्र ओर समाज के प्रति अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं और इन दोनो युवा साथियों ने एक सामाजिक संस्था का निर्माण भी किया ओर जिसका नाम है उभरता भारत (IRC) जिसमें की अनेकों कार्य समय समय पर संचालित होते रहते हैं और नशें जैसी गंभीर समस्या के प्रति जागरूकता ओर अभियान का क्रम वर्षों से लगातार जारी है ऐसे गिरिपार के युवा साथियों को ईश्वर से प्रार्थना करेंगे कि आपको उत्तम स्वास्थ्य ओर हर खुशी प्रदान करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments