जनता टाइम्स TV/हमीरपुर
जिला हमीरपुर विकासखंड भोरंज की ग्राम पंचायत भगेटू के गांव प्लासी में भारी बारिश होने से कश्मीर सिंह (काका) सुपुत्र जीवन सिंह के मवेशीखाना की दिवार भारी वारिश के कारण गिर गई। कश्मीर सिंह बहुत ही गरीब परिवार से संबंध रखता है पशुओं को पालकर वह दूध बेच कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है।
गनीमत यह रही की कश्मीर सिंह के पशु बच गए लेकिन समस्या यह खड़ी हो गई है की अब यह पशुओं को कहां पर बांधे। दीवार गिरने के कारण मवेशीखाना पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
कश्मीर सिंह ने कहां की मुझे फौरी राहत के लिए टेंट का बंदोबस्त किया जाए वह प्रशासन व सरकार से अपील कर रहे हैं कि मुझे जल्द से जल्द आर्थिक सहायता दी जाए। कश्मीर सिंह ने स्थानीय विधायक आशीष शर्मा से भी मदद की गुहार लगाई है।