अतुल्य भारत 24×7/माजरा
पांवटा साहिब समाजसेवी एनआरआई विशाल खोसला, शिवानी वर्मा व सुधीर वर्मा ने मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था द्वारा संचालित खुशियों का बैंक माजरा में आज खुशियों का बैंक में आने वाले बच्चों के संग खुशियां बांटी उन्होंने सर्द मौसम के चलते बच्चों को सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़े बांटे। वहीं संस्था के द्वारा नववर्ष के अवसर पर बच्चों को मिठाई भी बांटी गई।
समाजसेवी शिवानी वर्मा ने बताया कि मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के द्वारा एक अच्छी मुहिम चलाई गई है तथा जिसके द्वारा जरूरतमंद लोगों की मदद की जा रही है जैसे कपड़े ,बर्तन ,खिलौने, बिस्तर इत्यादि उन्हें उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
साथ के साथ बच्चों को निशुल्क शिक्षा भी खुशियों का बैंक माजरा में उपलब्ध करवाई जाती है। जिसके लिए उन्होंने संस्था के संचालक पुष्पा खंडूजा व अनुराग गुप्ता को उनके कार्य के लिए प्रोत्साहित किया व शुभकामनाएं दी।
वही संस्था के संचालक अनुराग गुप्ता व पुष्पा खंडूजा ने समाजसेवी एन आर आई विशाल खोसला,शिवानी वर्मा व सुधीर वर्मा का बच्चों को गर्म कपड़े उपलब्ध करवाने के लिए तहे दिल से धन्यवाद किया।