अतुल्य भारत 24×7/ बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में बेहद ख़ौफ़नाक वारदात सामने आयी है। जिले के समोह क्षेत्र से लापता हुए 21 साल के युवक अंकित का शव दो हिस्सों में कटा मिला है। अंकित के शव का एक हिस्सा उसके घर के पास ही सुनसान इलाक़े में मिला है, वहीं दूसरा हिस्सा करीब 3 किलोमीटर दूर बरोह नामक स्थान पर फेंका गया था।
प्राप्त जनकारी के अनुसार अंकित नामक युवक करीब 8 दिनों से लापता था। अंकित पोलोटेक्निक इंजीनियरिंग कॉलेज कलोल का छात्र था और कुछ दिनों पहले अचानक ग़ायब हो गया था जिसके बाद परिजनों के साथ ही स्थानीय पुलिस भी उसकी तलाश कर रही थी।
जंगल में बकरी चरा रहे एक व्यक्ति को अंकित के शव का एक हिस्सा दिखाई दिया जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी। मौक़े पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, मामले की जाँच की जा रही है। अचानक अंकित का शव दो हिस्सों में मिलने के बाद पूरे इलाक़े में दहशत फैल गई है।
हत्या की खबर तेज़ी से फैलने से मौक़े पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।