Sunday, October 1, 2023
spot_img
HomeHimachalकुल्लू में बादल फटा, 4 लोग लापता, पुल मकान, रेस्टोरेंट और कैम्पिंग...

कुल्लू में बादल फटा, 4 लोग लापता, पुल मकान, रेस्टोरेंट और कैम्पिंग साइट बही

अतुल्य भारत/कुल्लू

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते कुल्लू ज़िला में मणिकर्ण घाटी में बादल फटा है यहाँ बाढ़ आने से एक क़ैंपिंग साइट बह गई है और 4 लोगों के लापता होने की सूचना मिली है। मामले की पुष्टि कुल्लू के एसडीएम प्रशांत सरकैक ने की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार,मणिकर्ण घाटी के चोज गाँव में बादल फटा है और स्थानीय नाले में भयंकर बाढ़ आ गई। बाढ़ आने से कुछ घर भी पानी की चपेट में आए और गाँव की और जाने वाला पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया है।

भयंकर बाढ़ आने से एक कैम्पिंग साइट बह गई और 4 लोग लापता है। ग्रामीणों ने इस बारे में कुल्लू प्रशासन को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन की टीम भी घटनास्थल की ओर रवाना हो गई।

कुल्लू प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, लापता लोगों की पहचान हुई है। इनमें मंडी के सुंदरनगर के रोहित, राजस्थान के पुष्कर का कपिल, धर्मशाला का रोहित चौधरी, कुल्लू के बंजार का अर्जुन नाम का युवक लापता है।

इसके अलावा इलाक़े के 6 ढाबे, 3 तीन कैम्पिंग साइट, 1 गौशाला और उसमें बंधी 4 चार गायें बह गई हैं। वहीं गेस्ट हाउस में भी मलवा घुसा है साथ ही कुछ अन्य मकानों को भी नुक़सान पहुँचा है।

ग़ौरतलब है कि मौनसून के शुरुआती एक सप्ताह में ही हिमाचल में 40 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई है, इसमें सड़क हादसे भी शामिल है। राजस्व विभाग के अनुसार अब तक 1 करोड़ 32 लाख रुपए से ज़्यादा की सम्पत्ति का नुक़सान हुआ है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments