अतुल्य भारत/कुल्लू
बीते दिन ज़िला कुल्लू के सैंज घाटी के शैंशर सड़क में जंगला के समीप बस हादसे में 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ये हादसा बस ड्राइवर की लापरवाही से हुआ। बताया जा रहा है कि सड़क पर लैंड स्लाइडिंग होने की वजह से सड़क तंग थी लेकिन ड्राइवर इसके बावजूद बस को वहाँ से निकालने की कोशिश कर रहा था।
इस दौरान बस का टायर सड़क से बाहर निकल गया, जिसके बाद बस सीधे 70 मीटर नीचे की सड़क में जा गिरी। यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय ग्रामीण घटना स्थल पर पहुँचे। ग्रामीणों ने तुरंत घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी।
बस ऐक्सिडेंट हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन की बड़ी लापरवाही देखने की मिली।घटना के डेढ़ घंटे बाद भी प्रशासन की मशीनरी घटना स्थल पर नही पहुँची। इस कारण स्थानीय विधायक सुरेंद्र शौरी और एसडीएम बंजार को ग्रामीणों का ग़ुस्सा झेलना पड़ा।
ग्रामीणों का कहना है की प्रशासन द्वारा सही समय पर मशीनरी ना भेजने के कारण बस के नीचे दब कर कई लोगों की मौत हुई है। अगर समय रहते उन्हें बस के नीचे से निकाल लिया जाता तो कई लोगों की जान बचाई जा सकती थी।