अतुल्य भारत/कुल्लू
हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को भारी बारिश के चलते कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में चोज गाँव में बादल फटा है, जिससे यहाँ भारी तबाही हुई है यहाँ होम स्टे रेस्टोरैंट और घरों को काफ़ी नुक़सान पहुँचा है। एक पुल के अलावा,यहाँ कुल 7 लोग बह गए थे, जिसमें से 2 लोगों की डेडबॉडी मिली है। इनमें ब्यास नदी में गिरी कार के साथ बहे व्यक्ति का शव शामिल है।
अब कुल्लू प्रशासन ने जिले में मॉनसून और भारी बारिश के खतरे को देखते हुए नदी, नालों और भूस्खलन वाले स्थानों में कैंप साइट जैसी गतिविधियां बंद करने और हटाने के आदेश जारी किए हैं। आगामी आदेशों तक ये आदेश प्रभावी रहेंगे। इसके अलावा जल क्रीड़ाओं से संबंधित गतिविधियां राफ्टिंग, कयाकिंग और नदी के ऊपर जिप लाइन आदि पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।
कार्यकारी जिला दंडाधिकारी प्रशांत सरकैक की ओर से ये आदेश जारी किए गए हैं। यदि इन आदेशों की अवहेलना कोई करता है तो नियमों के अनुसार एक साल तक की जेल या जुर्माना या दोनों सजाएं हो सकती हैं। ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। आपदा प्रबंधन एक्ट 2005 की धारा 30 और 34 के तहत इन आदेशों को कार्यकारी जिला दंडाधिकारी की ओर से जारी किया गया है।