अतुल्य भारत/कुल्लू
मणिकर्ण घाटी में बादल फटने के बाद चोज नाले में आई बाढ़ में लापता 4 लोगों का दूसरे दिन भी सुराग पता नही चल सका है। वीरवार को एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने पार्वती नदी और चोज नाले के संगम स्थल के किनारे सर्च ऑपरेशन चलाया।
क़रीब 250 मीटर से मलबा हटाया गया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला है। एनडीआरएफ की टीम वीरवार सुबह ही लौट गई है। वहीं लापता लोगों के परिजन भी चोज पहुँचें और जगह-जगह तलाश में भटकते रहे।घटना स्थल का मंजर देखकर परिजन भी दंग रह गए।
मलाणा के बीच रास्ते में फँसे चंडीगढ़ के दो दम्पति को पुलिस और नेगी रेस्क्यू दल ने पुलिस चौकी ज़री तक सुरक्षित पहुँचाकर चंडीगढ़ रवाना किया। बादल फटने से घाटी में फँसे कई पर्यटक मीलों पैदल सफ़र कर मुख्य मार्ग तक पहुँचे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा की तलाशी अभियान जारी है, लेकिन अभी तक लापता का कोई सुराग हाथ नही लगा है। वही, ब्यास नदी मेंगिरी कार में लापता व्यक्ति का शव बरामद कर लिया गया है।