Monday, September 25, 2023
spot_img
HomeHimachalकुल्लू पुलिस ने सुलझाई ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी, 24 घंटे में...

कुल्लू पुलिस ने सुलझाई ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी, 24 घंटे में 2 हथियारे गिरफ्तार

अतुल्य भारत 24×7/कुल्लू

कुल्लू पुलिस ने कसौल में हुए ब्लाइंड मर्डर के 2 आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों की पहचान यशपाल(उम्र 19 साल) पुत्र भागमल निवासी गांव वंचजन डाकघर दुल तेज तहसील जोगिंगरनगर जिला मंडी तथा दूसरे आरोपी के पहचान कौशल शर्मा (उम्र 19 साल) पुत्र बसंत कुमार शर्मा गांव नेट डाकघर मझागनू तहसील जोगिंद्रनगर जिला मंडी के रूप में हुई है।

आपको बता दें कि दिनांक 26 अक्टूबर की सुबह कसोल के समीप नागोड जंगल के ग्राहण नाला के किनारे बगलुरू के एक पर्यटक का शव खून से लथपथ मिला था। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव चंद शर्मा खुद घटनास्थल पर पहुंचे थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरदेव चंद शर्मा ने अपराधियों को पहचानने और पकड़ने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया जिसका नेतृत्व डीएसपी राजेश कुमार ने किया तथा तकनीकी सहायता के लिए साईबर सैल कुल्लू से मुख्य आरक्षी प्रवीण और आरक्षी प्रेम को जिम्मा सौंपा गया।

पुलिस को निरीक्षण के दौरान घटनास्थल पर मृतक की लाश के पास 2 मोबाइल फोन मिले जो की खून से लथपथ थे, एक घड़ी और कुछ दूरी पर खून से सना हुआ चाकू बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों मोबाइल फोनों की वारिकी से तकनीकी अन्वेषण किया तो पाया कि एक मोबाइल फोन मृतक सोनू कुमार का है और दूसरा किसी अज्ञात व्यक्ति का है। पुलिस को यह एक हत्यारे के बारे में अहम सुराग मिल गया था।

मोबाईल फोन का तकनीकि अन्वेषण करने पर पाया कि यह मोबाईल फोन कौशल नाम के व्यक्ति का है जो कसौल में काम करता है। कौशल के बारे में जब पुलिस ने पता किया कि यह और इसका दोस्त 25 अक्टूबर को करीब 5-6 बजे शाम से ही गायब हैं। जिसके चलते पुलिस का शक और भी यकीन में बदल रहा था। कुल्लू पुलिस ने हर तरफ इन दोनों आरोपियों की तलाश करना शुरु कर दिया।

पुलिस ने पुरे जिला में नाकाबंदी शुरु कर दी। कसौल में पुछताछ पर एक टैक्सी ड्राईवर सामने आया जिसने दोनों आरोपियों के फोटो पहचान कर पुलिस को बताया कि उसने ही इन दोनों को पिछली रात मण्डी के पधर में अपनी टैक्सी में पंहुचाया था।

एसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में आरोपियों की तलाश के लिए कुल्लू से पुलिस की एक टीम पधर- जोगिन्दरनगर के रवाना हुई। आरोपियों को पकड़ने के लिए जोगिन्दर नगर पुलिस की भी मदद ली गई। आरोपियों की तलाश पधर , जोगिन्दर नगर में की गई और बहुत से होटलों में पुछताछ शरू की गई। पुछताछ के दौरान पता चला कि ये दोनों जोगिन्दर नगर से एक टैक्सी करके बरोट की तरफ गए हैं।

जोगिन्दर पुलिस की मदद ये दोनों आरोपियों को बरोट से बरामद करके पुछताछ के लिए लाया गया। पूछताछ के दौरान सामने आया की मृतक सोनू कुमार दिवाली से पूर्व घूमने के लिए कसोल मणिकरण आया था जहां इसकी कौशल शर्मा और यशपाल से जान पहचान हो गई थी।

यह तीनों दिनांक 26/10/2022 को शाम खाने पीने के लिए नौगाड जंगल ग्रांहण नाला में बैठे थे। इसी दौरान इनकी आपस में किसी बात को लेकर बहस बाजी हुई तथा कौशल कुमार और यशपाल ने सोनू कुमार के साथ मारपीट करके मौत के घाट उतार दिया।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments