अतुल्य भारत 24×7/कुल्लू
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के बागीपुल के पास देर रात को एक डंपर के खाई में गिरने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लिया।
मृतकों की पहचान चालक 32 वर्षीय रंजय पाल उर्फ मिंटू पुत्र मोती राम गांव मोईन उप तहसील नित्थर जिला कुल्लू और 25 वर्षीय अंकित पुत्र शिशुपाल गांव मोईन उप तहसील नित्थर जिला कुल्लू, 38 वर्षीय गुड्डू राम उत्तर मोतीराम गांव झलैर डाकघर सराहन तहसील निरमंड जिला कुल्लू के रूप में हुई है।
मंगलवार को देर रात को निरमंड थाने के अंतर्गत एक डंपर एचपी मौके पर देखा तो तो डंपर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा है। इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से डंपर में सवार तीन लोगों को सड़क मार्ग पहुंचाया। ग्रामीणों ने तीनों को निकालकर उनका इलाज करना चाहा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी है।
जब तक ग्रामीण हादसे का शिकार हुई लोगों की मदद कर पाते, तब तक तीनों ने दम तोड़ दिया था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए ले गए। पुलिस शिनाख्त करने के बाद शवों को उनके परिवार वालों को सौंप देगी।
आज शव को स्वजनों को सौंपा जाएगा। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक कुल्लू साक्षी वर्मा ने की है। पुलिस आगे मामले की जांच कर रही है। डंपर गिरने से चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण एकत्रित हुए और घटनास्थल पहुंचे।
उन्होंने मौके पर पहुंच कर लोगों की मदद की है। ग्रामीणों ने देखा कि सड़क हादसा हुआ है।35ए-3567 बागीपुल नामक स्थान पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। आस पास के लोगों ने जब डंपर के गिरने की आवाज सुनाई दी तो वह बाहर निकले।