अतुल्य भारत 24×7/ब्यूरो
हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश लोगों के लिए आफत का कारण बनती जा रही है। लगातार बारिश से जगह-जगह हो रहे भूस्खलन बड़ी समस्या बन कर सामने आ रहे है। गुरुवार को भूस्खलन के कारण ट्रेन हादसा होते-होते बचा। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह करीब 9 बजे कालका से शिमला की ओर आ रही सुपर ट्रेन के रास्ते में पट्टा मोड़ के पास भूस्खलन हो गया। इस दौरान मलवे के साथ एक बड़ी चट्टान ट्रैक पर आ गिरी।
इस दौरान लोको पायलेट ने सूझ-बूझ दिखाते हुए ट्रेन को तत्काल रोक दिया, लेकिन फिर भी इंजन मलवे में जा फंसा। ट्रैन के समय पर रुकने के कारण एक बड़ा हादसा टल गया। खबर लिखने तक मिली सूचना के अनुसार हादसे में किसी भी तरह की जानहानि की कोई सूचना नहीं आई है। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे कर्मचारी व अधिकारी मौके पर पहुंचे और मलवा हटाना शुरू किया। फ़िलहाल सुपर ट्रेन को धर्मपुर वापिस बुला लिया गया है। सभी ट्रेनों को अब धर्मपुर में ही रोका जा रहा है।
मौके पर मौजूद रेल अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की और बताया कि ट्रैक पर गिरे पत्थर को हटाने का काम किया जा रहा है। सुपर ट्रेन का इंजन अभी भी मलबे में धंसा हुआ है। फ़िलहाल सुपर ट्रेन को रिलीफ ट्रेन भेजकर धर्मपुर बापिस बुला लिया गया है। वहीँ सुपर ट्रेन के यात्रियों के भी आगे की यात्रा का इंतज़ाम किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार कुछ ही समय में मलवा हटा कर ट्रैक को दरुस्त कर दिया जाएगा। जिसके बाद ट्रेनों का संचालन हो सकेगा।