अतुल्य भारत 24×7/कांगड़ा
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में गुरु शिष्य का रिश्ता तार-तार हुआ है। कॉलेज प्रोफेसर ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी देहरा की छात्रा का यौन शोषण किया है। छात्रा ने अपने प्रोफेसर पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई है।
छात्रा का आरोप है की प्रोफेसर ने उससे शादी करने का वादा किया था। उसके बाद वह उसका यौन शोषण करने लगा। युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगमी कार्यवाई शुरू कर दी है। अभी तक आरोपी प्रोफेसर को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
छात्रा ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है की दोनों के बीच फोन पर बात होती थी। व्हाट्सएप पर चैटिंग भी होती रहती थी। जिसके चलते दोनों में नजदीकियां बढ़ गई। इस बीच प्रोफेसर ने छात्रा से शादी करने की बात कही।
छात्रा इमोशनली प्रोफेसर के साथ जुड़ गई,जिसका फायदा उठाते हुए प्रोफेसर ने कई बार उसका यौन शोषण किया। लेकिन अब प्रोफेसर शादी करने से मना कर रहा है। युवती ने पुलिस ने न्याय की गुहार लगाई है।
डीएसपी देहरा विशाल वर्मा ने बताया छात्रा की शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 376,506 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। अभी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।