अतुल्य भारत 24×7/चंबा
चुराह उपमंडल की ग्राम पंचायत बैरागढ़ के गांव देहग्रां में मंगलवार दोपहर करियाने की दुकान सामान सहित जल कर स्वाह हो गई। प्रभावित की पहचान डोगरा राम पुत्र भागा राम गांव निलोग परगना बैरा तहसील चुराह के रूप में हुई है। इस अग्निकांड में प्रभावित को अमूमन पांच लाख का नुकसान हो गया।
आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। वहीं, सूचना मिलने के बाद राजस्व विभाग की ओर से तहसीलदार तीसा ने संबंधित क्षेत्रीय पटवारी को मौके पर भेज दिया है। तहसीलदार चुराह प्रकाश चंद ने बताया कि देहग्रां में करियाने की दुकान जलने की सूचना मिली है। संबंधित क्षेत्रीय पटवारी को मौके पर भेजा गया है।