अतुल्य भारत 24×7/ करसोग
करसोग में पानी से भरे टैंक में डूबने से एक व्यक्ति की दुःखद मौत होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। प्राप्त जनकारी के अनुसार 52 वर्षीय व्यक्ति बुधवार को देर रात मनरेगा के टैंक से पानी निकलने गया। इस दौरान व्यक्ति पानी में डूब गया और पानी में डूबने से व्यक्ति की मौत हो गयी।
व्यक्ति का नाम तेज राम बताया जा रहा है। रात अधिक होने के कारण किसी को इसकी भनक नहीं लगी। तेज राम के अलावा उनकी बेटी ही घर पर थी, जो ररोई घर में खाना बना रही थी। जब खाना बना कर बेटी रसोई घर से बाहर निकली तो पाया की उसके पिता कहीं नज़र नहीं आ रहे हैं।
इस पर ममता पिता की तलाश के लिए ताया के घर गई लेकिन वह वहाँ पर भी नही मिले। इसके बाद तेज राम के घर के आस पास तलाशी शुरू की गयी उसी दौरान देखा कि आँगन में बने टैंक का ढक्कन खुला है। ऐसे में जब परिवार वालों ने टैंक के अंदर झांका तो देखा तेज राम अंदर मृत पड़ा हुआ था। जिस पर लोगों की मदद से तेज राम को टैंक से बाहर निकला गया। पुलिस ने मामला दर्ज के आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।