Monday, September 25, 2023
spot_img
HomeHimachalऔद्योगिक क्षेत्र पांवटा साहिब को रेल लाइन से जोड़ने की माँग पूरी...

औद्योगिक क्षेत्र पांवटा साहिब को रेल लाइन से जोड़ने की माँग पूरी नही कर पाई भाजपा सरकार :सुरजीत ठाकुर

अतुल्य भारत/ पांवटा साहिब 

मंगलवार को आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा पांवटा साहिब पहुँची। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने रैली का नेतृत्व किया। ज़नसंवाद के दौरान उन्होंने कहा कि सिरमौर जिले का पांवटा साहिब एक बहुत बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है। सरकार की स्कीम के कारण यहाँ पर बहुत से उद्योग स्थापित हो गए है, लेकिन पर्याप्त कनेक्टिविटी की सुविधा नही है।

क्षेत्र में उद्योग के आने से क्षेत्र के लोगों को स्थानीय स्तर पर रोज़गार मिलता है। पांवटा साहिब को रेल लाइन से जोड़ने की माँग लम्बे समय से हो रही है। लोगों का कहना है की सरकार यमुनानगर या हरिद्वार से पांवटा साहिब को रेल लाइन से जोड़ सकती है, लेकिन क्षेत्र के सांसद सही ढंग से इस माँग को नहीं उठा पा रहे है।

रेल कनेक्टिविटी ना होने के कारण अब नए उद्योग नहीं आ रहे है और पुराने उद्योग बंद हो रहे हैं, जिससे स्थानीय लोगों का रोज़गार भी छीन रहा है। पांवटा साहिब को रेल लाइन से ज़ोड़ने की माँग लम्बे समय से हो रही है लेकिन कोई प्रयास ना होने से क्षेत्र के लोगों में सांसद और सरकार के प्रति नाराज़गी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments