Sunday, October 1, 2023
spot_img
HomeOtherऐतिहासिक चौगान में 15 अप्रैल को आयोजित होगा ज़िला स्तरीय हिमाचल दिवस...

ऐतिहासिक चौगान में 15 अप्रैल को आयोजित होगा ज़िला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह: उपायुक्त डीसी राणा

अतुल्य भारत 24×7/चंबा
उपायुक्त डीसी राणा ने कहा कि हिमाचल दिवस के उपलक्ष्य पर चंबा के ऐतिहासिक चौगान में 15 अप्रैल को ज़िला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ।
कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया मुख्य अतिथि के रुप में भाग लेंगे ।
उपायुक्त आज कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न प्रबंध व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए बचत भवन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने ज़िला अधिकारियों से समारोह की गरिमा के अनुरूप सभी आवश्यक प्रबंध व्यवस्थाओं को समयबद्ध तौर पर सुनिश्चित बनाने के निर्देश भी जारी किए।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होगा। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और परेड की सलामी लेंगे । जिसमें पुलिस, होम गार्डस, एससीसी, एनएसएस के दल भाग लेंगे। समारोह में शिक्षण संस्थानों और सांस्कृतिक दलों द्वारा आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे।
इस दौरान उत्कृष्ट सेवाओं और कार्य करने वाले लोगों और अधिकारियों -कर्मचारियों सम्मानित भी किया जाएगा। उपायुक्त ने चंबा के ऐतिहासिक चौगान में उगे घास को हटाने, रेलिंग व बेंच इत्यादि को रंग रोगन करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि चौगान में स्थापित हाई मास्ट लाइट को जल्द ठीक किया जाए ।
बैठक के दौरान 17 विभिन्न मदों पर विस्तृत समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने आवश्यक दिशा -निर्देश भी जारी किए । बैठक में कार्यवाही का संचालन सहायक आयुक्त मनीष चौधरी ने किया।
बैठक में अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी अमित मेहरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान, एसडीएम अरुण शर्मा, उपनिदेशक उच्च शिक्षा प्यार सिंह चाढ़क, महाप्रबंधक उद्योग चंद्रभूषण,जिला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा, खंड विकास अधिकारी ओपी, अधिशासी अभियंता प्रवेश ठाकुर , तहसीलदार संदीप कुमार व सहायक अभियंता नगर परिषद राजेश चौधरी सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद रहे ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments