अतुल्य भारत/ऊना
ज़िला ऊना में ट्रिपल आईटी के छात्र-छात्राओं ने ई-बाइक तैयार करके एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। क़रीब 25 km प्रति घंटा की रफ़्तार से दौड़ने वाली यह बाइक एक बार चार्ज करने से 40 से 50कि.मी. तक का सफ़र तय कर सकती है ।
इस बाइक की कई सारी खूबियाँ है। 350 वाट की मोटर और 850 वाट की वैटरी से चलने वाली यह बाइक करीव डेढ़ घंटे की चार्जिंग में पूरी तरह चलने के लिए तैयार हो जाती है।
हालाँकि इस ई-बाइक में आगामी दिनों में मॉडिफ़िकेशन के लिए भी पूरी गुंजाइश रखी गयी है,जिसके तहत इसकी वैटरी को बढ़ाने या फिर अन्य साजों-सामान लगाने के लिए हर प्रकार से सुविधा उपलब्ध रहेगी।
संस्थान के निदेशक एस. सेल्व कुमार और रजिस्ट्रार अमरनाथ मिल का कहना है की ज़रूरत अनुसार इस बाइक की क्षमता को बढ़ाया भी जा सकता है। सबसे ख़ास बात यह है कि इस ई-बाइक को ज़िला मुख्यालय के बाज़ार में उपलब्ध साजों-सामान के साथ ही तैयार किया गया है।
उन्होंने बताया कि इकलौते पीस को तैयार करने के लिए करीव 40 हज़ार रु का खर्च आया है। उन्होंने दावा किया है की यदि व्यावसायिक उत्पादन की श्रेणी में ऐसी बाइक क़ो लाया जाए तो इसकी लागत और भी कम होगी।
वहीं अधिकारियों ने संस्थान के छात्र- छात्राओं द्वारा तैयार किए गए दो विशेष प्रकार के ड्रोन के वारे में भी जानकारी साझा की।