अतुल्य भारत24×7/चिंतपूर्णी
जिला ऊना के चिंतपूर्णी के व्यापारी केसर गर्ग के छोटे बेटे की अज्ञात युवकों ने घर के अंदर घुसकर हत्या कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला दोपहर 3 बजे का है, जब 2 बाइकों और एक कार में 5- 6 के करीब युवक मोइन समनोली बाईपास से केसर गर्ग के घर पिछले गेट से घुसे।
इस दौरान घर में रह रही महिला किराएदार को अज्ञात युवकों ने रस्सियों से बांध दिया, जिसके बाद वह व्यवसाई केसर गर्ग के घर के अंदर दाखिल हो गए। इस दौरान जब सभी युवक घर से बाहर जाने लगे तो व्यवसाई के छोटे बेटे तुषार के साथ उनकी हाथापाई हो गई।
मामला बिगड़ता देख लुटेरों ने तुषार पर गोली चला दी और मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। फिलहाल पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में भी ले लिया है।