Saturday, September 30, 2023
spot_img
HomeHimachalउद्योग मंत्री ने भारी बारिश से प्रभावित शिलाई क्षेत्र के गांवों का...

उद्योग मंत्री ने भारी बारिश से प्रभावित शिलाई क्षेत्र के गांवों का दौरा किया उचित राहत दिलवाने का लोगों को दिया भरोसा

अतुल्य भारत 24×7/नाहन

उद्योग, संसदीय मामले एवं आयुष मंत्री हर्षवर्धन चैहान ने बुधवार को अपने दो दिवसीय शिलाई विधानसभा क्षेत्र के प्रवास के प्रथम दिन विधानसभा क्षेत्र में भारी बरसात से प्रभावित गांवों का दौरा किया। हर्षवर्धन चैहान को अपनी व्यथा सुनाने के लिए दिनभर जगह-जगह भारी बारिश से प्रभावित फरियादियों का जमघट लगा रहा।

इन प्रभावित लोगों में किसी का मकान क्षतिग्रस्त हो गया, किसी का डंगा गिर गया और किसी के खेत की खड़ी फसल नष्ट हो गई। हर्षवर्धन चैहान लोगों की व्यथा के प्रति काफी संवेदनशील दिखाई दिए। उद्योग मंत्री ने सभी प्रभावित लोगों से मिलकर उन्हें यथा संभव राहत पहुंचाने का भरोसा दिया।

‘‘बरसात के तांडव की कहानी लोगों की जुबानी’’
उद्योग मंत्री जैसे ही शिलाई विधानसभा क्षेत्र के जोंग कुट, कांडो च्योग पंचायत पहुंचे ठाणा, च्योग और कांडो गांव के स्थानीय लोगों ने भारी बरसात के कारण उनके खेतों और सड़कों को हुए नुकसान के बारे में उद्योग मंत्री को अवगत करवाया।

जोंग कुट गांव के लोगों ने बरसाती नाले का तटीयकरण करने के लिए उद्योग मंत्री से आग्रह किया ताकि सड़क भी सुरक्षित रहे और उनके खेतों को भी नुकसान ना हो। उद्योग मंत्री ने लोगों के खेतों को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए।

 

उन्होंने कहा कि इस बार बरसात के कारण सार्वजनिक संपत्ति के साथ निजी संपत्ति को भी भारी नुकसान पहुंचा है जिसमें लोगों के खेत, बागान और डंगे, मकान बड़ी संख्या में क्षतिग्रस्त हुए हैं। उद्योग मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने हाल ही में मुआवजा राशि को कई गुना बढ़ा दिया है और अब एक बीघा खेत को बाढ़ के कारण नुकसान होने पर 5000 रुपये की राशि और पूरी तरह क्षतिग्रस्त मकान के लिए एक लाख रुपये की राशि का प्रावधान कर दिया है।

हर्षवर्धन चैहान ने कहा कि पांवटा-शिलाई राजमार्ग को बरसात के कारण भारी क्षति पहुंची है और इस सड़क के अवरुद्ध होने के कारण अब दबाव उत्तराखंड से होते हुए जाखना कफोटा सड़क पर आ गया है और इस सड़क पर हर समय एक नई जेसीबी तैनात करने के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए।

हर्षवर्धन चैहान इसके बाद कंडो चयोग पंचायत के प्रधान श्याम सिंह शर्मा की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल से मिले। पंचायत के चयोग, कांडो तथा ठाणा गांव के लोगों ने बारी-बारी से उद्योग मंत्री को अपने नुकसान के बारे में बताया।

बीती रात भारी वर्षा के कारण माशु पंचायत के अनुसूचित जाति बाहुल्य गांव माशू में भारी तबाही हुई है। स्थानीय पंचायत के प्रधान सुनील चैहान के नेतृत्व में गांव के लोगों ने उद्योग मंत्री को माशू गांव के लोगों के घरों तथा खेतों व वाहनों को हुए नुकसान के बारे में जानकारी दी।

कुछ महिलाओं ने उद्योग मंत्री के समक्ष विलाप करते हुए कहा कि पाई-पाई जोड़ कर बड़ी मुश्किल से उन्होंने सिर ढकने के लिए मकान बनाए जो एक ही रात में तबाह हो गए। हर्षवर्धन चैहान ने मौके पर इस गांव के पूरी तरह क्षतिग्रस्त मकानों के एवज में एक-एक लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की और राजस्व अधिकारियों को तुरंत से नुकसान का आकलन करने व राहत राशि प्रदान करने के निर्देश दिए।

उद्योग मंत्री ने जामना, कफोटा तथा शिलाई में लोगों की समस्यायें सुनी और हाल ही की बरसात के कारण हुए नुकसान की जानकारी अलग-अलग पंचायतों के प्रतिनिधियों से प्राप्त कर के लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र की सड़कों, पेयजल योजनाओं तथा बिजली योजनाओं की तुरंत बहाली के लिए दिन-रात कार्य करें और लोगों को राहत पहुंचाए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments