अतुल्य भारत 24×7/पांवटा साहिब
पांवटा साहिब में ई-रिक्शा की मनमानी किसी से छुपी नहीं है। वही ई रिक्शा चालकों द्वारा रेट को दुगना करने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वीरवार को रामपुरघाट के लोगों द्वारा SDM को ज्ञापन दिया की ई रिक्शा चालकों ने इन दिनों 10 के जगह 20 रुपए किराया कर दिया है जो कि आम जनमानस के लिए मुसीबत बन गया।
वही लोगों ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि रोजाना कई स्कूली कॉलेज के छात्र छात्राएं और अन्य लोग पांवटा साहिब आना जाना करते है। लेकिन ई-रिक्शा वालो ने दुगना तय कर दिया है। रिक्शा चालकों के दुगना रेट करने से लोगों को परेशानियां को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मीडिया कर्मियो के बातचीत के दौरान एक लड़की ने भी बताया कि ई रिक्शा चालकों ने 4 दिन पहले भी महिलाओं के साथ बतमीजी की हैं और ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि समस्या का समाधान होना चाहिए। लोगों ने बताया कि शहर में कई संख्या में ई-रिक्शा चल रहे हैं।
इतना ही नहीं ई-रिक्शा चालकों की मनमानी की वजह से शहर के मुख्य चौक चौराहों पर जाम की स्थिति भी पैदा हो जा रही जिसकी वजह से आए दिन दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं। ई- रिक्शा के अधिकता से शहर का राजेंद्र चौक, बेंजामिन चौक, स्टेशन रोड सहित अन्य प्रमुख जगहों पर जाम की स्थिति बनी रहती है।