अतुल्य भारत /हमीरपुर
इंडीयन आर्मी की भर्ती रद्द करने व अग़्निपथ योजना के ख़िलाफ़आज हमीरपुर में युवाओं ने गांधी चौक पर केंद्र सरकार व मोदी सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए।
आक्रोशित युवाओं ने मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री का पुतला भी जलाया। इस बीच एक युवक नारेबाज़ी के दौरान बेहोश हो गया। युवक को बेहोशी की हालत में पुलिस की गाड़ी में हमीरपुर मेडिकल हॉस्पिटल में पहुँचाया गया।
युवाओं की भीड़ सुबह 9 बजे गांधी चौक से बस अड्डा की तरफ़ रवाना हुई और उन्होंने 9:15 के करीब सड़क पर जाम लगा दिया, हालाँकि पुलिस भीड़ को नियंत्रित करने में सफल रही लेकिन युवाओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला पुलिस के सामने ही जला डाला।